देखे Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus Specification, जिसमें हैं 12GB तक रैम और 7s Gen 3 प्रोसेसर हैं।

By Shishupal

Updated on:

Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus Specification

Xiaomi Redmi Note सीरीज अभी भारतीय ग्राहक को खूब पसंद आ रही हैं, Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus Specification को लेके लोगों में काफी उत्साह हैं । यह एक अप्कमींग स्मार्टफोन होने वाला हैं जिसमें  3000 nits वाला अमोलेड डिस्प्ले और 6200 mAh की बैटरी देखने को मिलेगा।

Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus स्मार्टफोन 12GB RAM वाला वेरिएन्ट के साथ स्टार्ट होती हैं। अगर आप भी यह स्मार्टफोन अपने लिए खरीदना चाहते हैं तो इस लेख में Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus Specification के बारे में डिटेल्स से बताया गया हैं जिसको पढ़ कर इस फोन के बारे में एक अच्छा निर्णय ले सकते हैं।

Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus Price in India

Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus Price in India की बात करे तो इसकी सबसे बेस वेरिएन्ट 256GB 12GB RAM की प्राइस करीब ₹22,990 होने वाल हैं । Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus Black, White, Green जैसे तीन कलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगा।

Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus Specification

Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus Specification
Image credit-Google

Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus में Qualcomm SM7635 Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया हैं 4nm फैब्रिकैशन पर बना हुआ हैं । यह स्मार्टफोन Android 14 के साथ आता हैं वो भी up to 3 major Android upgrades के साथ देखने को मिलेगा। under display fingerprint सेंसर , 3.5 mm औडियो जैक,Corning Gorilla Glass Victus 2 Protection और IP68/IP69K जैसे रेटिंग इस स्मार्टफोन में मिल जाएगा ।

Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus Display

Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus में 6.67 इंच की अमोलेड डिस्प्ले दिया हैं। इस डिस्प्ले में HDR10+, Dolby Vision देखने को मिलेगा वो भी 120Hz रिफ्रेशरेट के साथ। Corning Gorilla Glass Victus 2 Protection और 3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस्स दिया हैं इस डिस्प्ले में ।

Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus Camera

इस Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 50MP+50MP+8MP दिया हैं । जिसमें से 50MP का वाइड , 50MP का telephoto और और 8MP का अल्ट्रवाइड कैमरा मिलेगा । इस रियर कैमरा से 4K@24/30fps, 1080p@30/60/120fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। बाकी फ्रन्ट में 20MP का कैमरा दिया हैं HDR, panorama फीचर के साथ। इस सेल्फ़ी कैमरा से 1080p@30/60fps तक विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus Battery & Charger

इस Xiaomi फोन में बैटरी और चार्जर की बात करे तो इसमें 6200 mAh की non-removable बैटरी दी गई हैं जिसको चार्ज करने के लिए 90W का wired चार्जर दिया हैं।

Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus RAM & Storage

Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus स्मार्टफोन बहुत सारे वेरिएन्ट के साथ आता हैं । इसका बेस वेरिएन्ट में 12GB रैम और 256GB इन्टर्नल स्टॉरिज दिया हैं।

ये भी पढे : देखे Huawei Mate XT Ultimate Price in India, जिसमें हैं 16GB रैम और तीन-तीन डिस्प्ले !

निष्कर्ष

इस लेख में Xiaomi Redmi Note 14 Pro Plus Specification के बारे में बताया गया हैं जिसकी प्राइस इंडिया में लगभग ₹22,990 हैं । 6.67 इंच की अमोलेड डिस्प्ले, Qualcomm SM7635 Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर , 6200 mAh की non-removable बैटरी और अन्डर डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेंसर जैसे फीचर देखने को मिल जाएगा।

Leave a Comment