देखे Huawei Mate XT Ultimate Price in India, जिसमें हैं 16GB रैम और तीन-तीन डिस्प्ले !

By Shishupal

Updated on:

Huawei Mate XT Ultimate Price in India

Huawei Mate XT Ultimate Price in India: कुछ समय पहले सभी स्मार्टफोन कंपनी दो साइड फ़ोल्डबल फोन लॉन्च करते आ रहे थे जो लोगों को भी काफी पसंद या रहे थे लेकिन इस बीच Huawei ने Huawei Mate XT Ultimate नाम का स्मार्टफोन लॉन्च किया हैं जिसमें तीन-तीन डिस्प्ले देखने को मिलेंगे जिसमें से 10.2 इंच की सबसे बड़ी डिस्प्ले सामील हैं। इस फोन में 16GB तक रैम और 1TB तक का स्टॉरिज देखने को मिलेगा।

Huawei Mate XT Ultimate Price in India

Huawei Mate XT Ultimate Price in India की बात करे तो इसके 16GB रैम और 1TB तक स्टॉरिज वाले वेरिएन्ट का प्राइस करीब 2 लाख 35 हजार के आस-पास हैं।

Huawei Mate XT Ultimate Specification

Huawei Mate XT Ultimate Price in India

Huawei Mate XT में HiSilicon Kirin 9010 चिपसेट दिया हैं जो Octa core (2.62 GHz) के साथ देखने को मिलता हैं वैसे यह प्रोसेसर 7 nm फैब्रिकैशन पर बना हैं । इसमें 10.2 इंच की डिस्प्ले, 8MP का फ्रन्ट कैमरा, साइड फिंगगर्प्रिन्ट सेंसर और  IPX8 रेटिंग जैसे फीचर मिल जाते हैं इस फोन में । इस फोन का वजन करीब 298 ग्राम हैं।

Huawei Mate XT Ultimate Display

Huawei Mate XT Ultimate में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हैं जिसमें में से 10.2 इंच का प्राइमेरी OLED डिस्प्ले , 7.9 इंच का ड्यूल डिस्प्ले और 6.4 इंच का सिंगल डिस्प्ले दिया हैं डिस्प्ले दिया हैं । 10.2 इंच की ट्रिपल डिस्प्ले में 120Hz तक रिफ्रेशरेट और Punch Hole Display देखने को मिल जाएंगे ।

Huawei Mate XT Ultimate Camera

Huawei Mate XT Ultimate में 50 MP + 12 MP + 12 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया हैं। इस रियर कैमरा से 4K तक UHD विडिओ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं । Digital Zoom, Auto Flash, Custom Watermark, Face detection, Touch to focus जैसे ऑप्शन दिए गए हैं इस रिरार कैमरा में । बाकी फ्रन्ट में 8MP का सेल्फ़ी कैमरा देखने को मिल जाएगा ।

Huawei Mate XT Ultimate Battery & Charger

Huawei Mate XT Ultimate में दिए गए बैटरी और चार्जर की बात करू तो इसमें 5000mAH तक की बैटरी दी गई हैं जो Li-Polymer बैटरी टाइप हैं । इस फोन को चार्ज करने के लिए 66W का फस्ट चार्जर भी दिया हैं जो USB Type-c के साथ आता हैं।

Huawei Mate XT Ultimate RAM & Storage

Huawei Mate XT Ultimate में 16GB रैम 1TB तक का स्टॉरिज दिया गया हैं जो की काफी ज्यादा है ।

ये भी पढे : VIVO Best Smartphone New : वीवो का 300MP कैमरा साथ 220watt चार्जर साथ 24GB रैम वाला फ़ोन

निष्कर्ष

निष्कर्ष की बात करू तो इस लेख में Huawei Mate XT Ultimate Price in India और इस फोन के फीचर के बारे में डिटेल्स से बतीय गया हैं । इस फोन का प्राइस इंडिया में करीब 2 लाख 35 हजार के आस-पास रहने वाला हैं । इसमें HiSilicon Kirin 9010 चिपसेट, ट्रिपल डिस्प्ले , 16GB रैम और 5000mAH तक की बैटरी दी गईं हैं ।

Leave a Comment